2023 में Telegram से पैसे कैसे कमाए

दोस्तो आज की समय में हर कोई घर बैठे online पैसा कमाना चाहते हैं । और online पैसा कमाने के भी बहत सारे तरीके है। और उन तरीके से लोग लाखो रुपए महीना कमा रहे हैं । जिन में से एक Telegram भीं है । दोस्तों आप Telegram का use करके महिने के 40k-50k कमा सकते हैं । अगर आप नहीं जानते है की टेलीग्राम क्या है? और इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाता है तो सबसे पहले इसके बारे में हम जान लेते हैं ।

Telegram क्या है?

Telegram भी WhatsApp की तरह एक Messaging application है। यह एप Android, IOS, Windows आदि में उपलब्ध है । इस आप की जरिए किसी को भी आप मैसेज कर सकते है और Photos, audio, videos और किसी भी प्रकार files को telegram use करने वाले को भेज सकते है । और इसके अलावा हम  Telegram में ग्रुप बनाकर बिना किसी limitations के लाखो मेंबर्स को भी add कर सकते है ।
इस app में New Channel नाम का एक विकल्प उपलब्ध है, इसके माध्यम से हमें Telegram मे Channel बनाकर पैसा कमाने का मौका मिलता है. आज हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेगें ।


क्या Telegram से सच में पैसे कमाए जा सकते हैं ?

हां दोस्तो telegram से पैसे कमा जा सकता है
• टेलीग्राम से महिने के कितना कमा सकते हैं - प्रतिमाह 20,000 से 30,000 रुपए तक कमा सकते हैं
• Telegram से पैसे कमाने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा - केवल 0 से 200 रुपये कुछ मामले में लग सकता है ।
• पैसे कमाना किसके लिए सही रहेगा - सभी लोग पैसे कमा सकते हैं ।


Telegram पर Channel कैसे बनायें

Telegram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आप को Google Play Store या Apple app Store से telegram app को install करना होगा । उसके बाद आप आपने Mobile Number से एक Account बना लें । जब आपका Account बन जायेगा तो फिर आपको एक Channel बनाना होगा तभी आप पैसे कमा सकते हैं । Channel बनाने के लिए नीचे बताए गए कुछ Step को Follow करना होगा जिसके माध्यम से आप आसानी से Telegram पर Channel बना सकते है ।

Step 1 - Telegram Account बन जाने के बाद Pencil वाले Icon पर Click कीजिये ।
Step 2 - इसके बाद New Channel पर Click कीजिए ।
Step 3 - अपने Channel का नाम और अपने Channel के Description लिखकर ऊपर टिक वाले Icon पर क्लिक करें ।
Step 4 - अब आपका Telegram में Channel create हो गया है और आप लिंक के माध्यम से नए लोगो को ऐड कर सकते है ।

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए

आप Telegram Channel बनाकर 6 तरीके से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ।

1. Affiliate Marketing से Telegram में पैसे कमाए

   आप Telegram से Affiliate marketing करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं । जब आप के Channel में धीरे धीरे सब्सक्राइब बढ़ने लगेंगे तब आप अपनी Niche के अनुसार Product Promote कर सकते है । अगर कोई आप की affiliate link से कोई भी product purchase करता है तो आप को कुछ प्रतिशत उसका Commmission मिलेगा ।
आप को हमेशा ये ध्यान मे रखना है की आपनी Channel के Niche के हिसाब से आप Product Promote करे ।
Ex - आप की Telegram Channel Blogging Niche पर है तो आप को होस्टिंग,थीम,प्लगिन ,SEO tools affiliate kar सकते हैं । या फिर आप की Channel YouTube पर है तो आप Amazon,Flipcart join करके आप mic,camera,tripode बगेरा Promote कर सकते हैं ।


2. Products और Service को Sell करके टेलीग्राम द्वारा कमाए


अगर आपका कोई business है या किसी खास विषय में आप अच्छे से जानकारी रखते हैं तो आप उसे Telegram पर sell करके पैसा कमा सकते हैं।
Ex - आप यदि blogging या affiliate marketing के बारे में अच्छे से जानते हैं तो आप कोई course या e-book बनाकर बेच  सकते है ।


3. Apps को Refer करके टेलीग्राम में कमाए


आजकल इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे एप्स और वेबसाइट हैं जो की Refer and Earn प्रोग्राम चला रहे है । आप उन सबको refer करके अच्छी कमाई कर सकते हैं । अपने रेफर लिंक को आप telegram channel में पोस्ट कर सकते हैं। यदि कोई उस लिंक को click करके download करके successfully रजिस्टर करता है तो उसके लिए आप को कुछ पैसा मिलेगा।
टेलीग्राम चैनान पर रेफर करने के लिए सर्वश्रेष्ठ आप जो आप को ₹100 से लेकर ₹700 rupees तक देते हैं।
• Upstox
• GroMo
• Google Pay India (हर इनवाईट के ₹100-225 तक)
• 5paisa
• INDmoney
• WinZO Gold App (60 प्रति रेफर लाइफटाइम बोनस)
• Groww Application

4. चैनल मेनेजर बनकर भी Telegram से पैसे कमा । सकते है


आप ने social media मैनेजर के बारे में तो सुना होगा उसी प्रकार चैनल मैनेजर भी होता है । इसमें आपका कोई दूसरे persion या ब्रांड की चैनल मैनेज करना पड़ता है । उसक बदले आप कंटेंट या महिने के हिसाब से चार्ज कर सकते है ।

Telegram channel मैनेजर क्या करता है
• Channel पर नए-नए कटेंट डालता है
• ऑडियंस के साथ इंगेज रहना
• हर तरह के अपडेट से गेम्बर्स को वाकिफ कराना
• Telegram पर followers grow करना ।
Telegram channel मैनेजर बनकर आप को ये सारे काम करना पड़ेगा और उसके लिए आप दिन के 300-800 रूपये चार्ज कर सकते हैं ।


5. Ads की Selling करके Telegram पर पैसा कमाए


आपके टेलीग्राम चैनल पर बढ़िया मेंबर्स है तो telegram से पैसे कमाने के लिए एक बढ़िया option है।
इसमें आपको किसी दूसरे टेलीग्राम चैनल या किसी अन्य प्रोडक्ट को अपने चैनल में प्रमोट करना होता है । और इसके लिए आप आपने customer से आप चार्ज कर सकते है।
Promotion के पहले ही आपके और customer के बीच में एक एग्रीमेंट होता है की आप कितने रूपये लेंगे और कितने समय के लिए आप उसको प्रमोट करेगें ।

टेलीग्राम में प्रमोशन के लिए आप कहां से ग्राहक ला सकते हैं
• अपने ही टेलीग्राम में पोस्ट करें
• अलग अलग ब्रांड से संपर्क करके
• इन्स्टाग्राम पर influencer से contact करके भी आप costomer ला सकते हैं ।



6.Link Shortner Services से भी आप पैसा कमा सकते हैं ।


यदि आप Telegram पर ऐसे कोई पोस्ट पब्लिश करते हैं जिसमे link महाजुद है तो आप लिंक Shortner के जरिए छोटा कर Telegram Channel पर publish कर सकते हैं । जब कोई visitor उस लिंक पर click करता है, तब उसमे ads देखकर गुजरना पड़ता है असली content के पास इससे publishers को या channel owner को अच्छे खासे पैसे प्राप्त होते हैं ।

अंतिम शब्द :

Telegram से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हो सकते
लिकिन मुझे ये 6 तरीके सबसे अच्छा लगा । और आप आसानी से ये कर सकते है । अगर आपको कुछ नया तरीके पता है टेलीग्राम से पैसे कमा के बारे मे तो हमारे साथ जरुर शेयर करे । 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.