मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे । How to Start Sweet Box Making Business in 2024

 जब भी हमारी घर में कोई पूजा पाठ करते है या कोई खुशी का मौका आता हैं इसके लिए मिठाई जरूर खरीदते हैं । दुकानदार हम को एक अच्छे से बॉक्स में मिठाई को पेकिंग करके देता है जो दिखने में भी काफी सुंदर लगता हैं । आप इस मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस ( Sweet Box Making Business ) को शूरू कर सकते हैं । आज की समय में पैकेजिंग बिजनेस काफी तेजी से ग्रो कर रहा है । एक रिपोर्ट के अनुसार 2023 में मिठाई की पेकिंग इंडस्ट्री 5,230 करोड़ है और 2028 तक 15,000 करोड़ से भी ज्यादा होगी ।

देखा जाए तो इस बिजनेस में काफी स्कोप है । आप इसे घर पर शूरू करके महीने के भी महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हैं । इस लेख में Sweet Box Making Business कैसे शुरू करें सारे कुछ बताया गया है इसको जरूर पढ़े ।

How to Start Sweet Box Making Business

मिठाई के डिब्बे बनाने के बिजनेस में मार्केट स्कोप

मिठाई के डिब्बे बनाने के बिजनेस ( Sweet Box Making Business ) बिजनेस में बहत ज्यादा स्कोप है क्यू की हमारी देश में हर कोई मिठाई खाना पसंद करता हैं और जगह जगह पर मिठाई के दुकान है । इसी लिए पेकिंग करने में डिब्बे की भी जरूरत होती हैं । देखा जाए इस बिजनेस को ना के बराबर लोक कर रहे है ।  इसी लिए इसकी डिमांड भी हैं और कंपीटीशन भी बहत कम हैं । आप अच्छे से रिसर्च करके करोगे तो बहत ज्यादा मुनाफा कमा सकते है ।

मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस के लिए जमीन

इस बिजनेस को करने के लिए ज्यादा जमीन की आवश्यकता नहीं होगी । इस बिजनेस में कोई भी प्लांट या गोडाउन बनवाना नही पड़ती है । आप एक रूम से भी शुरू कर सकते है । लग भग 200 से 300 Square Feet की जमीन इस बिजनेस ( Sweet Box Making Business) के लिए काफी है ।

मिठाई के डिब्बे बनाने के लिए मशीनरी

मिठाई के डिब्बे बनाने में ( Sweet Box Making ) दो तरह के मशीन बजार में उपल्ब्ध है फूली ऑटोमेटिक और सेमी ऑटोमेटिक ।

फूली ऑटोमेटिक (Fully Automatic)


आप के पास अच्छा बजट है और इसको आप बड़े लेवल पर शूरू करना चाहते है तो आप को फूली ऑटोमेटिक मशीन लेनी चहिए ।
इसमें आप को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है और    उत्पादन भी बहत तेजी से होती है । फूली ऑटोमेटिक मशीन की कीमत लगभग 6 से 7 लाख रुपए होती है ।

सेमी ऑटोमेटिक (Semi Automatic)

आप के पास बहत ज्यादा पैसा नही है लिकिन इस बिजनेस को शूरू करना चाहते हो तो सेमी ऑटोमेटिक मशीन अच्छा है ।
इसमें मिठाई डिब्बा (Sweet Box) बनने में समय थोड़ा ज्यादा लगता है और मेहनती है  । जैसे जैसे आप की बिजनेस बढ़ने लगेंगे और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाई होगी तब आप मशीन को फुल आटोमेटिक कर सकते हैं ।
Semi Automatic मशीन की कीमत बजार में 2 से 3 लाख रुपए तक होता है ।

मिठाई के डिब्बे बनाने के लिए इन सारे मशीन की ज़रुरत होती हैं (Sweet Box Making Machine)

  1. पेपर कटिंग मशीन
  2. डाई (Dai)
  3. प्रिटिंग मशीन (Printing Machine)
सभी मशीन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो जगह पर उपलव्ध है । आप ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो Indiamart ,Alibaba जैसे e commerce website से खरीद सकते है ।

मिठाई डिब्बे बनाने के लिए रॉ मैटेरियल

इस बिजनेस में मुक्ष्य रॉ मैटेरियल है प्रिंटेड हार्ड पेपर । मार्केट में भिन्न भिन्न क्वॉलिटी के रॉ मैटेरियल मिल जाएगी । जिसकी कीमत 25 से 30 रुपए किलो प्रति किलो होता हैं ।
आप हमेशा अच्छे क्वॉलिटी की रॉ मैटेरियल ही इस्तमाल करे । 1 किलो पेपर से आप अच्छे गुणवत्ता के 400 से 500 डिब्बे बना सकते हैं ।

मिठाई के डिब्बे बनाने के लिए स्टाफ मेंबर

आप अगर अपनी घर पर छोटे लेवल पर शूरू करना चाहते है तो आप अकेले भी कर सकते है । नही तो अपनी परिवार वालो की सहायता लेकर भी काम कर सकते है ।
इसको अगर बड़े लेवल पर शूरू करेंगे तो आप को कुछ वर्कर की जरूरत होगी । जो मशीन को अच्छे से हैंडल कर सके और छोटे मोटे प्रोब्लम होने पर भी संभाल सके । उसके साथ साथ एक डिलीवरी बॉय की भी आवश्यकता होगी जो मिठाई के डिब्बे (Sweet Box) को कस्टमर के पास डिलीवर कर सके ।

मिठाई के डिब्बे बनाने के बिजनेस करने के लिए लाईसेंस


किसी भी बिजनेस को आप शुरू करो उसके लिए पंजीकरण और लाईसेंस बनाना बहत ज़रूरी है ।
मिठाई के डिब्बे बनाने के बिजनेस करने के लिए आप को दो जगह पर पंजीकरण करना होगा । उद्योग ऑफिस और GST के अंतर्गत ।
रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ये सारे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है ।
  • Aadhaar Card
  • Pan Card
  • Voter Card
  • Bank Passbook
  • Mobile Number
  • E-mail address
  • Ration card etc.
मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस शुरु करने के लिए कुल लागत ( Sweet box making business Total investment )

इस बिजनेस को शूरू करने के लिए जमीन, मशीन, रॉ मैटेरियल के अलावा और भी बहत छोटे मोटे खर्चा है । आप इसको बड़े लेवल पर फूल आटोमेटिक मशीन के साथ शुरू करेंगे तो सारे खर्च (जमीन, मशीन, रॉ मैटेरियल, कर्मचारी, बिजली ) मिलाकर 7 लाख से 8 लाख रुपए तक हो सकती हैं ।
आप अपनी घर पर शूरू करना चाहते है छोटे लेवल पर तो 2 लाख से 3 लाख रुपए तक इनवेस्टमेंट लगेगी ।

मिठाई के डिब्बे बनाने के प्रक्रिया

मिठाई के डिब्बे बनाने के प्रक्रिया कोई कठीन प्रक्रिया नही है । इसको मशीन के द्वारा से आसानी से बना सकते हैं ।
सेमी ऑटोमेटिक मशीन में बनाने के प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं ।
  • सबसे पहले तो आप को क्राफ्ट पेपर से डिब्बे बनाने के लिए मशीन में डालना होगा ।
  • आप को जिस साइज के डिब्बे चहिए उस साइज के डाई लगा दीजिए ।
  • उसके बाद मशीन पेपर को कटिंग करके दे देगी । जिससे आप उस साइज के डिब्बे बना सकते हैं ।

  • अब उस कटिंग पेपर को प्रिंट करना होगा । प्रिंटर के सहायता से स्टोर के नाम, एड्रेस, और अच्छे डिजाईन बना दे ताकि डिब्बे अकर्सक दिखे ।
  • सारे काम होने के बाद उसे पेकिंग करके अपनी customer को बेच सकते है ।

मिठाई के डिब्बे बनाने के बिजनेस में लाभ

इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन अच्छा है 1 किलो मैटेरियल से आप 500 से 600 डिब्बे बना सकते हैं । 1 किलो मैटेरियल की कीमत बजार में 30 से 40 रुपए होता हैं । 1 डिब्बे बनाने में करीब 25 से 30 पैसे खर्च होता हैं । और मार्केट में 1 रुपए में बेच सकते हैं । आप दिन के 1 हजार डिब्बे बनाते है तो 300-350 रुपए खर्च होगा और 700 रुपए तक प्रॉफिट होगा ।

मिठाई के डिब्बे बनाने के बिजनेस में रिस्क

आप कोई सा भी बिजनेस शुरू करो इसमें थोड़ा बहुत रिस्क होता ही होता है । लिकिन आप अच्छे से रिसर्च और राइट स्ट्रेटजी के साथ शुरू करेंगे तो रिस्क को आप खत्म कर सकते है । इस बिजनेस में आप के लिए बेहेतर ये होगा की पहले आप इसको छोटे लेवल पर शूरू करे । और जैसे जैसे आप की प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ेगी और बिजनेस में लाभ होगी तभी आप इसे बड़े लेवल पर ट्रांसफर करना ।

FAQ

Q1. मिठाई के डिब्बे बनाने के मशीन की कीमत कितनी हैं ?
Ans:- सेमी ऑटोमैटिक मशीन की कीमत 2 लाख से 3 लाख रुपए और ऑटोमेटिक मशीन की कीमत 5 लाख से 6 लाख रुपए ।
Q2. मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस कौन शुरू कर सकता हैं ?
Ans:- इस बिजनेस को हर कोई शुरू कर सकता है ।
Q3. मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस करके महीने के कितने रुपए कमा सकते हैं ?
Ans:- आप महीने के 30 हजार से 40 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं ।
Q4. मिठाई के डिब्बे बनाने का बिजनेस में कुल निवेश कितनी लगेगी ?
Ans:- 10 लाख से 12 लाख रुपए


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.