दोस्तो क्या आप भी एक बिजनेस शुरू करने के बारेमे सोच रहे हैं । आज में आप को एक बेहतरी बिजनेस आइडिया के बारेमे बताऊंगा जिससे आप महिने के लाखो रूपए कमा सकते है । वह है मोबाईल चार्जर बनाने की बिजनेस । पिछले दशक से विश्व में टेक्नोलॉजी की काफी तरक्की करी है ।
पहले की जमाने में जो काम करने के लिए घंटो समय लगते थे आज हम उस काम को कुछ ही minutes में अपनी मोबाईल फोन से ही कर रहे है । और आज की दिन में हर कोई मोबाईल फोन का इस्तमाल भी कर रहा है । अब जाहिर सी बात हैं कि लोग मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करेगें तो लोग चार्ज भी ज्यादा करेगें । जैसे जैसे मोबाईल फोन की डिमांड बढ़ रही है उसी तरह चार्जर की डिमांड भी बढ़ती जा रही है ।
अगर आप इसी टाइम में मोबाईल चार्जर बनाने का बिजनेस शुरू करते है तो आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है । आज हम आप को इस लेख में ये बिजनेस के बारेमे सारे जानकारी बताएंगे जिसको पढ़ कर आप मोबाइल चार्जर बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है ।
मोबाइल चार्जर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें
आप मोबाईल चार्जर बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आप को कोई डिग्री या योग्यता की जरूरत नहीं पड़ती हैं । लेकिन आपको चार्जर से संबंधित उपयोग होने वाले पार्ट्स की सारे जानकरी होनी चाहिए । तब जाकर आप अच्छे मोबाइल चार्जर बना सकते हैं ।
मोबाइल चार्जर बनाने के बिज़नेस को आप 2 प्रकार से start कर सकते है ।
- स्वयं के माध्यम से बना सकते है :- अगर आप के पास मोबाईल चार्जर कैसे बनाते है उसके बारेमें सारे जानकारी है तो आप खुस सामग्री की खरीदारी करके मोबाइल चार्जर बनाने के बिजनस शुरू कर सकते है और बिक्री भी कर सकते हैं ।
- कंपनी के साथ डील करके :- आप कोई कंपनी के साथ डील करके भी मोबाइल चार्जर बना सकते हैं । उसके लिए आप को कोई मोबाइल चार्जर की पार्ट्स को खरीदना और मशीन की जरूरत नहीं पड़ती हैं । प्रोडक्ट बनने के बाद आप अपनी कंपनी के लोगो या नाम लगाकर मार्केट में बिक्री कर सकते है । मोबाइल चार्जर के साथ साथ आप अन्य एक्सेसरीज भी बनकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
मोबाइल चार्जर बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए जरूरी चीजे
मोबाइल चार्जर बनाने का बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट
मोबाइल चार्जर बनाने का बिजनेस करने के लिए जमीन
मोबाइल चार्जर बनाने बिजनेस के लिए जरूरी रो मटेरियल एवं मशीनरी
रो मटेरियल (Row materials)
- पीसीबी
- चार्जर कैबिनेट
- चार्जर पिन
- यूएसबी केबल
- पैकिंग मैटेरियल etc.
मशीनरी एवं इक्विपमेंट (Machines and equipment)
- अल्ट्रासोनिक वेल्डिंग मशीन (ultrasonic welding machine)
- चार्जिंग एजिंग टेस्टर (Charging Aging Tester)
- डीसी इलेक्ट्रॉनिक लोड टेस्टर (DC Electronic Load Tester)
- लेजर मार्किंग मशीन (laser marking machine)
- टूल किट ( Tool kit)
मोबाइल चार्जर के बिज़नेस करने के लिए आवश्यक लाइसेंस
मोबाइल चार्जर बनाने के बिज़नेस की मार्केटिंग
जोखिम कितना है
FAQ
Q: मोबाइल चार्जर बिज़नेस क्या है ?
Ans : मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए मोबाइल चार्जर की जरुरत होती हैं । इसी चार्जर की निर्माण यदि आप करते हैं तो इसे मोबाइल चार्जर बिज़नेस बोलते है ।Q: मोबाइल चार्जर बिज़नेस कैसे करें ?
Ans : 2 तरीके से आप ये कर सकते हैं, स्वयं पार्ट्स खरीदकर इसका निर्माण करें या कंपनी के डील करके बिज़नेस शुरू करें ।Q: मोबाइल चार्जर बिज़नेस में कितनी लागत लगेगी ?
Ans : 50 से 60 हजार रूपयेQ: मोबाइल चार्जर बिज़नेस में कितना मुनाफा होता है ?
Ans: 50 हजार से 1 लाख रूपये प्रतिमाहQ: मोबाइल चार्जर बनाने में लगने वाले पार्ट्स कहाँ मिलेंगे हैं ?
Ans : ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से