मोबाइल चार्जर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे | Mobile Charger Making Business in Hindi


दोस्तो क्या आप भी एक बिजनेस शुरू करने के बारेमे सोच रहे हैं । आज में आप को एक बेहतरी बिजनेस आइडिया के बारेमे बताऊंगा जिससे आप महिने के लाखो रूपए कमा सकते है । वह है मोबाईल चार्जर बनाने की बिजनेस । पिछले दशक से विश्व में टेक्नोलॉजी की काफी तरक्की करी है ।
पहले की जमाने में जो काम करने के लिए घंटो समय लगते थे आज हम उस काम को कुछ ही minutes में अपनी मोबाईल फोन से ही कर रहे है । और आज की दिन में हर कोई मोबाईल फोन का इस्तमाल भी कर रहा है  । अब जाहिर सी बात हैं कि लोग मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करेगें तो लोग चार्ज भी ज्यादा करेगें । जैसे जैसे मोबाईल फोन की डिमांड बढ़ रही है उसी तरह चार्जर की डिमांड भी बढ़ती जा रही है ।
अगर आप इसी टाइम में मोबाईल चार्जर बनाने का बिजनेस शुरू करते है तो आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है । आज हम आप को इस लेख में ये बिजनेस के बारेमे सारे जानकारी बताएंगे जिसको पढ़ कर आप मोबाइल चार्जर बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है ।

मोबाइल चार्जर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे



मोबाइल चार्जर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें


आप मोबाईल चार्जर बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आप को कोई डिग्री या योग्यता की जरूरत नहीं पड़ती हैं । लेकिन आपको चार्जर से संबंधित उपयोग होने वाले पार्ट्स की सारे जानकरी होनी चाहिए । तब जाकर आप अच्छे मोबाइल चार्जर बना सकते हैं ।

मोबाइल चार्जर बनाने के बिज़नेस को आप 2 प्रकार से start कर सकते है ।

  1. स्वयं के माध्यम से बना सकते है :- अगर आप के पास मोबाईल चार्जर कैसे बनाते है उसके बारेमें सारे जानकारी है तो आप खुस सामग्री की खरीदारी करके मोबाइल चार्जर बनाने के बिजनस शुरू कर सकते है और बिक्री भी कर सकते हैं ।
  2.  कंपनी के साथ डील करके :- आप कोई कंपनी के साथ डील करके भी मोबाइल चार्जर बना सकते हैं । उसके लिए आप को कोई मोबाइल चार्जर की पार्ट्स को खरीदना और मशीन की जरूरत नहीं पड़ती हैं । प्रोडक्ट बनने के बाद आप अपनी कंपनी के लोगो या नाम लगाकर मार्केट में बिक्री कर सकते है । मोबाइल चार्जर के साथ साथ आप अन्य एक्सेसरीज भी बनकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

मोबाइल चार्जर बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए जरूरी चीजे

अगर आप मोबाइल चार्जर खुद बनाकर बेचना चाहते है तो इसके लिए आप को बहत सारे चीज की जरूरत पड़ेगी । ये निर्भर करती है की आप किस लेवल पर बिजनेस शुरु करना चाहते है । आप छोटे लेबल पर शुरु करना चाहते हैं तो आप की काम कम सामग्री पर भी हो जाएगा । और एक बड़े लेबल पर business शुरू करना चाहते है तो आप को बहत सारे चीजो की जरुरत पड़ सकती हैं ।

मोबाइल चार्जर बनाने का बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट

आप कोई भी बिजनेस करते है तो जरुर इंवेस्टमेंट लगता है इसी प्रकार मोबाइल चार्जर बनाने के बिज़नेस में भी आप को इंवेस्टमेंट जरुर लगेगा । ये आप के ऊपर निर्भर करता है आप छोटे स्तर पर बिजनेस शुरु करना चाहते है तो कुल 50 से 60 हजार तक लग सकता है । और बड़े स्तर पर आप को 5 Lakh से 10 Lakhs भी तक लग सकता है ।

मोबाइल चार्जर बनाने का बिजनेस करने के लिए जमीन

इस बिजनेस को अगर छोटे level पर करेगें तो आप को 200 से 300 स्क्वेयर फुट की जमीन जरूरत पड़ सकती है और बड़े level पर करेगें तो आप को 800 से लेकर 1000 स्क्वेयर फुट की जमीन लग सकता है । इस बिजनेस शुरु करने के लिए आप ऐसे location ढूंढे जहां बिजली और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी अच्छे हो ।

मोबाइल चार्जर बनाने बिजनेस के लिए जरूरी रो मटेरियल एवं मशीनरी

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को कुछ बेसिक रो मटेरियल और मशीनें की भी जरूरत होगी ।
  • पीसीबी
  • चार्जर कैबिनेट
  • चार्जर पिन
  • यूएसबी केबल
  • पैकिंग मैटेरियल etc.

मशीनरी एवं इक्विपमेंट (Machines and equipment)

  • अल्ट्रासोनिक वेल्डिंग मशीन (ultrasonic welding machine)
  • चार्जिंग एजिंग टेस्टर  (Charging Aging Tester)
  • डीसी इलेक्ट्रॉनिक लोड टेस्टर (DC Electronic Load Tester)
  • लेजर मार्किंग मशीन (laser marking machine)
  • टूल किट  ( Tool kit)

मोबाइल चार्जर के बिज़नेस करने के लिए आवश्यक लाइसेंस

इस बिजनेस में आप आपने ब्रांड के लिए ट्रेसमार्क रजिस्ट्रेशन कराना होगा । ताकि फ्यूचर में आप की ब्रांड के नाम और लोगो को कोई कॉपी नहीं कर पाएगा । और उसके साथ साथ Factory license और GST registration भी जरुर कराएँ ।

मोबाइल चार्जर बनाने के बिज़नेस की मार्केटिंग

आप कोई भी प्रोडक्ट बनाते है तो सुरु में उसे कोई भी नहीं जानता है । लोग उस प्रोडक्ट के बारेमे जानेंगे नही तो उसे खरीदेंगे नही । इसी लिए मार्केटिंग बहत जरुरी हे । अच्छे मार्केटिंग के जरिए कम टाइम में आप की प्रोडक्ट को ज्यादा लोग जान पाएंगे । ज्यादा लोग जानेंगे तो उस प्रोडक्ट की डिमांड भी जरूर बढ़ेगी । आप आपनी प्रॉडक्ट को बहत सारे तरीके से प्रोमोट कर सकते हैं जैसे की यूट्यूब पर review video बना सकते है, social मीडिया का यूज करके भी प्रमोट कर सकते हैं । Ad campaign रन कर सकते है , और आप के पास थोड़ा बजट है तो आप इसका ऐड पेपर में, टीवी में आदि जगह दे सकते हैं । इसी प्रकार आप प्रोमोट करके अपनी sell बढ़ाने के साथ एक अच्छा एवं बेहतरीन ब्रांड बना सकते है ।

जोखिम कितना है

देखा जाए तो मोबाइल चार्जर बनाने का बिजनेस थोड़ा रिस्क हो सकता है । ऐसा इसलिए है क्योंकि आप चार्जर बनाते समय थोड़ा बहुत गलती करते है तो इसका बुरा असर आपके कस्टमर पर पड़ सकता है । इसलिए आपको अपने बिज़नेस के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले प्रॉडक्ट बनाने होंगे ।

FAQ

Q: मोबाइल चार्जर बिज़नेस क्या है ?

Ans : मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए मोबाइल चार्जर की जरुरत होती हैं । इसी चार्जर की निर्माण यदि आप करते हैं तो इसे मोबाइल चार्जर बिज़नेस बोलते है ।

Q: मोबाइल चार्जर बिज़नेस कैसे करें ?

Ans : 2 तरीके से आप ये कर सकते हैं, स्वयं पार्ट्स खरीदकर इसका निर्माण करें या कंपनी के डील करके बिज़नेस शुरू करें ।

Q: मोबाइल चार्जर बिज़नेस में कितनी लागत लगेगी ?

Ans : 50 से 60 हजार रूपये

Q: मोबाइल चार्जर बिज़नेस में कितना मुनाफा होता है ?

Ans: 50 हजार से 1 लाख रूपये प्रतिमाह

Q: मोबाइल चार्जर बनाने में लगने वाले पार्ट्स कहाँ मिलेंगे हैं ?

Ans : ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से

यदि आप को मोबाइल चार्जर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे पसंद आया और कुछ सीखने के लिए मिला है तो उस article को जरूर शेयर करे ताकि और लोगों की भी help होगा ।

also read


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.